क्या खाने में भी हिंदू-मुस्लिम होगा?
आए दिन हम Food Delivery Sites से खाना ऑर्डर कर घर पर ही मंगा लेते हैं और हम खुश हो जाते हैं। कभी-कभी हमारा मन बदल जाता है तो हम किए हुए ऑर्डर को कैंसिल भी कर देते है। वैसे भी यह कोई बड़ी बात नहीं है, कई वजहों से हम ऐसा करते रहते हैं। मगर बुधवार को जब एक शख्स ने अपना ऑर्डर किया खाना डिलीवरी बॉय से लेने से मना कर दिया तो सोशल मीडिया में ये बहस एक बड़ा मुद्दा बना गया और सवाल उठने लगा कि क्या खाने का धर्म होता है, क्या खाने में भी हिंदू-मुस्लिम होगा?
हालांकि, सोशल मीडिया पर ऑर्डर रद्द करने वाले शख्स को लेकर यूजर्स बंट गए हैं कुछ उसके समर्थन में ट्वीट कर रहे है और कुछ उसके विरोध में ट्वीट कर जोमैटो का समर्थन कर रहे हैं। ट्वीटर पर #IDontStandWithAmit, #IStandWithAmit, #boycottzomato ट्रेंड कर रहा है और बड़ी बहस चल रही है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया। जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने वाला शख्स मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलिवरी ब्वॉय भेजने को कहा। शुक्ला ने मंगलवार की रात ट्वीट किया,