Breaking news
15 शहरों के लिए दौड़ेगी रेल, टिकट के अलावा किसी अन्य पास की जरूरत नहीं
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण डेढ़ महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद भारतीय रेलवे आज से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के 15 रूटों पर चलाई जा रही हैं।

ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी।

इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। ट्रेनं की बुकिंग की शुरुआत 11 मई को शाम 4 बजे से होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट के काम ना करने की वजह से बुकिंग बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई। जिन यात्रियों का कन्फर्म टिकट होगा उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।

कंफर्म टिकट के अलावा किसी अन्य पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन में सवार होने से पहले जांच की जाएगी। जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने के बाद ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।

यात्रा के दौरान मास्क लगाकर रखना अनिवार्य होगा। यात्रियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि कोई भी खानपान शुल्क किराया में शामिल नहीं होगा। ट्रेन में यात्रियों को कंबल, चादर या तौलिया की सुविधा नहीं मिलेगी।

रेलवे के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने बताया कि भारतीय रेल पूरे एहतियात के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ये ट्रेन चालने जा रही। ट्रेनों और स्टेशनों में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। बिना लक्षण व्यक्ति और कंफर्म टिकट वाले लोग ही यात्रा कर सकेंगे। किसी को वेटलिस्टेड टिकट जारी नहीं की जाएगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार इसमें से अधिकांश ट्रेनें दैनिक आधार पर चलाई जाएंगी, जबकि अन्य ट्रेने साप्ताहिक, द्वि-साप्ताहिक और त्रि-साप्ताहिक आधार पर चलेंगी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात 9:15 बजे तक 54,000 से अधिक यात्रियों को आरक्षण दिया जा चुका है।

इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए सात दिन पहले टिकट लिया जा सकता है। टिकट केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। किसी रेलवे रिजर्वेशन एजेंट को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है। टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसद किराए की राशि काट ली जाएगी। टिकट कैंसिलेशन भी 24 घंटे पहले कराना होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.