Breaking news
कोरोना संकट के बीच शिवराज ने नरोत्तम मिश्रा को दी बड़ी जिम्‍मेदारी
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल गठन के बाद बुधवार को विभागों का बंटवारा हो गया। कमलनाथ सरकार गिराने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरोत्तम मिश्रा राज्य के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। कमल पटेल मध्य प्रदेश के नए कृषि मंत्री होंगे।

तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दिया गया है। वहीं, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण मंत्री बनाया गया है।

इससे पहले मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावत और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई थी।

मंत्रिमंडल के गठन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा था कि अभी कैबिनेट छोटी रखी गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने पर शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही वे कोरोना के कारण उपजे हालातों से लगातार जूझ रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर पिछले लगभग एक सप्ताह से कवायद तेज हो गई थी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.